ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा
नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ स्थित गया रोड के आर पी कॉम्पेल्क्स स्थित राजद कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रामदेव यादव की अध्यक्षता में भारत के तेरहवें राष्ट्रपति डॉ.प्रणव मुख़र्जी के निधन पर शोक सभा आयोजित किया गया है । यह कार्यक्रम हिसुआ विधानसभा राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण द्वारा आयोजन किया गया । जिसमें उपस्थित राजद नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया । राजद के जिला महासचिव अरविंद चंद्रवंशी ने कहा पूर्व राष्ट्रपति अपने 45 वर्षों की राजनीति कार्यकाल में 5 बार राज्यसभा और दो बार लोक सभा की सदस्यता को सुशोभित किया । उन्होंने कहा प्रणब दा एक कुशल राजनीति व विद्वान थे । वे कुशल राजनीतिज्ञ के साथ - साथ सरल स्वभाव वाले व्यक्ति थे । उन्हें जो भारत रत्न मिला वह इस सर्वोच्च पद के बिल्कुल हकदार थे । इनके निधन पर देश ने सचमुच एक रत्न खो दिया है ।
मौके पर जिला सचिव उमेश यादव ,जिला महासचिव दिलीप राम ,अधिवक्ता हिसुआ नगर के राजद, अध्यक्ष भानु चंद्रवंशी पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अरुण सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद दयानंद शर्मा, विनोद चंद्रवंशी ,प्रखंड राजद मीडिया प्रभारी उदय वाला, सुभाष रविदास, युवा राजद नेता सुजीत कुमार एवं सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित होकर शोक संवेदना प्रकट किया । वक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला ।