मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकजनशक्ति पार्टी के नेताओं की विशेष बैठक आज दलसिंहसराय एन0 एच्0 28 चौराहे के समीप एक निजी ट्रांसपोर्ट एजेंसी के परिसर में दलित सेना के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन लोजपा पंचायत अध्यक्ष किशुनदेव पासवान ने किया। इस बैठक में पार्टी के कई क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से आगामी विधानसभा चुनाव 2020 में उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र की सीट लोजपा के लिये सुरक्षित करने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया। इस संदर्भ में लोजपा की दावेदारी का एक लिखित प्रस्ताव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान व पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान को प्रेषित किया है। बैठक में दलित सेना के जिला अध्यक्ष राजकिशोर हजारी, लोजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर राय, योगी राय, विनय चौधरी, डॉ0 निगहवान अहमद, मो0 दुलारे, सुरेश राय, मनोज राय, कैलाश पासवान सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं ने पारित प्रस्ताव अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए एक मत होकर मुहर अपनी रजामंदी दी है।