पटना। जिला के दनियावाँ प्रखंड में नेहरू युवा केन्द्र, पटना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार के तत्वावधान में सामर्थ्य युवा क्लब, सिंगरियावाँ के द्वारा भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभय कुमार एवं सचिव चन्दन कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दनियावां प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभय कुमार ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम एक महीने से चलाया जा रहा है। आज वाहनों के अत्यधिक वृद्धि से वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है जिससे पर्यवारण में कार्बन डाइऑक्साइड जैसी विषैली गैस का मात्रा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते हमलोग सचेत नहीं हुए तो एक दिन वायुमंडल को समाप्त होते देर नहीं लगेगा। वहीं सचिव चन्दन कुमार ने बताया कि हमलोग लगातार लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक कर रहे हैं और आज साइकिल रैली निकाल कर मोटरसाइकिल छोड़ साइकिल अपनाने का संदेश दिया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष सुवंत कुमार, फिट इंडिया संयोजक बलवंत कुमार, बिक्की कुमार, बिट्टू कुमार, गोलू कुमार, गौरव कुमार, जीतू कुमार, धीरज कुमार, अवनीश कुमार, नित्यानंद समेत दर्जनों युवाओं ने भाग लिया।