ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा/ आलोक वर्मा
नवादा : जिले में फिर एक युवती का शव सड़क किनारे से पुलिस ने बरामद किया है । घटना अकबरपुर थाना इलाके की है जहां लगभग 20 वर्षीय लड़की का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने शव को देखते ही अकबरपुर थाने में इसकी सूचना दिया । घटना की जानकारी मिलते ही अकबरपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले के तप्सीस में जुट गयी है।
अकबरपुर थाना इलाके के पतांगी मोड़ के पास लावारिस हालत में एक लड़की की लाश मिली है। शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़की की लाश को किसी ने यहां पर मारकर फेंका हैं या किसी हादसे की शिकार लड़की हुई है।