मोरवा/संवाददाता।
संवाद
ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिण्डी चौर में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के किनारे से बरामद अज्ञात युवक के शव की पहचान वैशाली जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के दीघा गांव के लड्डू लाल सिंह के पुत्र अरविंद कुमार के रुप में की गई।पहचान के बाद शव को ताजपुर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।विदित.हो गुरुवार की सुबह ताजपुर थाना क्षेत्र के हरपुर भिण्डी चौर में निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के किनारे हत्या कर फेके युवक का लाश ग्रामीणों के सहयोग से ताजपुर पुलिस ने बरामद किया था।लाश की पहचान नहीं हो पाने के कारण पोस्टमार्टम कराने के बाद पहचान के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया था।तीसरे दिन लाश की पहचान हो गई।वैशाली जिला के बलिगांव थाना क्षेत्र के दीघा गांव के कतिपय लोग मृतक युवक के परिजनों के साथ ताजपुर थाना पहुंचे।फोटो देखकर पहचान किया।रविवार को कागजी प्रक्रिया करने के बाद ताजपुर पुलिस परिजन को शव सौंप दिया।
ताजपुर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह के अनुसार
परिजन ने बताया कि वह टेंट हाउस में काम करता था।बुधवार 2 सितंबर को एक युवक उसे घर से बुलाकर ले गया था।जिन्दा घर नहीं लौटकर शव मिला। ताजपुर थानाध्यक्ष के अनुसार परिजनों की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं मिला है।आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जाऐगी।थानाध्यक्ष के अनुसार मामला प्रेम-प्रसंग से संबंधित प्रतीत होता है।