मिथिला हिन्दी न्यूज बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के आह्वान पर बिहार सरकार के गलत शिक्षा एवं शिक्षक नीति के खिलाफ पकड़ीदयाल प्रखंड इकाई द्वारा पकड़ीदयाल में संकल्प सभा का आयोजन किया गया।सभा को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सचिव अबुल कमर ने कहा कि हम सभी का मुख्य मांग नियमित शिक्षकों के तर्ज पर सेवा शर्त, पुरानी पेंशन, ग्रेच्युटी, ग्रुप बीमा , राज्य कर्मचारी का दर्जा, सहायक शिक्षक का दर्जा, इत्यादि सभी को दरकिनार करते हुए चाइनीज वेतनमान की तरह चाइनीज सेवाशर्त बनाई गई है वह पुर्ण रुप से छलावा एवं गद्दारी है।
इस सेवा शर्त नियमावली में सरकार जब तक संसोधित कर हमारा हक नही दे देती है तबतक बिहार के शिक्षक चुप नही बैठने वाले है।मौजूद सभी शिक्षकों ने एक स्वर में संकल्प लिया कि समय रहते सरकार यदि हमारी समस्याए दूर नही करती है तो सामने आने वाले बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में बिहार के तमाम शिक्षक सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।मौके पर संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, डॉ मुकेश कुमार,रामनारायण राम,पप्पू कुमार यादव,वीरेंद्र कुमार साह,शशिरंजन कुमार,अताउर रहमान,सोनालाल दास, अरविंद सिंह,रामलगन राम,नरेश कुमार,शम्भू उपाध्याय,विपुल कुमार,इंदु कुमारी ,सजदा प्रवीण,राकेश रौशन,ललन राम,सहित सैकड़ो शिक्षक मजूद थे।