अपराध के खबरें

मधुबनी के लौकहा एसएसबी कैंप के जवानों ने शराब के साथ तीन तस्करो को किया गिरफ्तार

गोपाल कुमार 

मिथिला हिन्दी न्यूज मधुबनी : - इंडो - नेपाल सीमा क्षेत्र के घोरमोहना गांव के पास अहले सुबह लौकहा एसएसबी कैंप के जवानों ने भारी मात्रा में शराब के साथ तीन तस्करो को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इंस्पेक्टर काजल पाल के अनुसार उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त बॉर्डर से होकर शराब कि बड़ी खेप भारतीय क्षेत्र में खपाने की योजना है। लिहाजा गांव के अगल बगल से नेपाल से लगने वाले सभी रास्ते पर स्पेशल नाका लगा दिया था। मौके पाते ही तस्करो ने माथे पर नेपाल से शराब की खेप लाना शुरू किया और भारतीय क्षेत्र में इकट्ठा कर रखा। नजर गड़ाए बैठे एसएसबी के जवानों ने चारो ओर से घेरा और एक के बाद एक तस्कर को पकर लिया गया जबकि कुछ तस्कर भागने में सफल रहे। कैंप पर लाकर जुट के 16 बोरा में बन्द 8 बोरा नेपाली देशी तथा 8 बोरा नेपाली बीयर कुल 1073 बोतल शराब बरामद हुआ । करी पूछ ताछ के बाद उनमें से एक तस्कर श्याम सुंदर यादव नेपाल के सिरहा जिलांतर्गत आभेनगर गांव तथा दूसरा मो० शमीम व मो० इमरान दोनों थाना क्षेत्र के घोर मोहना गांव का रहने वाला बताया है। ग्रामीणों के अनुसार रिहासी इलाके में रखे एक बीआर - 1 एपी 7201 नंबर की टाटा सूमो गाड़ी को भी एसएसबी के जवानों ने खींचकर ले गए। थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर के अनुसार गांव कि कुछ महिलाएं थाने में आकर मौखिक शिकायत की एसएसबी जवानों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा गया है। एसएसबी ने शराब गाड़ी तथा तस्करो को अग्रतर करवाए हेतु ललमनियां पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। कांड संख्या 263/20 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live