अपराध के खबरें

छात्रों के हित में कॉलेज में काम होगा, चाहे मुझे जितना परेशान किया जाये : प्रिंसिपल ऑनलाइन एडमिशन से बिचौलियों की कमाई औरपैरवी बंद हुआ



ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा 
नवादा : जिले के हिसुआ स्थित टीएस कॉलेज में इमानदारी से काम होगा । बिचौलियों को हर हाल में दरकिनार किया जायेगा और पांच साल अपना कार्यकाल भी पूरा करूंगा। उक्त बातें आज टीएस कॉलेज प्राचार्य अपने आवास पर जमा हुए कॉलेजकर्मियों से त्रस्त छात्रों को प्राचार्य डॉ. मेघन प्रसाद ने कही।
स्मरणीय है कि वर्षों से जमें कॉलेज कर्मी,शिक्षक और बिचौलियों के द्वारा एडमिशन समेत विभिन्न कार्यों में छात्रों को  परेशान किया जाता रहा है।आर्थिक , सामाजिक और मानसिक शोषण किया जाता रहा है पर  इस कॉलेज में डॉ मेघन प्रसाद प्राचार्य के पद पर आये और नियमानुकूल काम करने लगे तब से कुछ शिक्षक, कर्मचारी और बिचौलिया  नाराज हो गया और प्राचार्य के विरूद्ध आंदोलन छेड़ दिया । 
प्राचार्य ने छात्रों ने कहा कि कॉलेज में पेपरलेस और कैशलेश की व्यवस्था किये जाने से बिचौलियों की काली कमाई रूक गयी, पैरवी का बाजार बंद हो गया ।
इस कारण प्राचार्य के विरूद्ध कुछ शिक्षकों व कर्मियों ने असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर आंदोलन छेड़ दिया है।
प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज के कुछ शिक्षक व कर्मचारी असामाजिक तत्वों से मिलकर उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं और खुद वे भी काम नहीं कर रहे हैं जिस कारण छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ता जा रहा है। पर वे किसी भी कीमत पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। सारी व्यवस्था ऑनलाइन कर दी गयी है ताकि एडमिशन आदि में बाधा न हो। 
उन्होंने यह भी कहा कि वे कॉलेज का वेवसाइट बनवाना चाह रहे हैं पर कॉलेज कर्मी डॉक्यूमेंट दबाये बैठे हैं ताकि गलत करने वाले बचते रहें।

सुनिए प्राचार्य ने कहा-.......

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live