ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा
नवादा : अखिल राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और नवादा विधानसभा के प्रत्याशी डॉ आर पी साहू के द्वारा क्षेत्र में लगातार कोरोना के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । मंगलवार को डॉ आर पी साहू अपने समर्थकों के साथ सदर प्रखंड के ग्राम खालसा ढिभरी में क्षेत्र भ्रमण करते हुए लोगों के बीच मास्क और सैनिटाइजर का वितरण किया । उन्होंने कहा कि सही जानकारी ही लोगों को इससे बचने की जरूरत है। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद साहू अपनी टीम के अमरेंद्र कुमार चुन्नू , नवादा विधानसभा के प्रभारी शंकर सिंह , विमलेश यादव, उत्तम कुमार, श्रवण कुमार, सोनू , मोनू ग्रुप के साथ चल रहे थे। खालसा ढिभरी ग्राम के ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से डॉ साहू का स्वागत किया तथा कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने की बात कही। इस अभियान में अनिल कुमार, विनय कुमार, मोदी कुमार , सुंदर कुमार, महेंद्र साहु, टुनटुन यादव ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक शर्मा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मिथिलेश पांडे एवं रवि शास्त्री ने डॉ साहू को बधाई दी ।