अपराध के खबरें

मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन का अधिकार यात्रा जयनगर में

पप्पू कुमार पूर्वे 

जयनगर,मधुबनी:-आज मिथिला अधिकार यात्रा अपने तीसरे दिन हरलाखी, बासोपट्टी, जयनगर एव लदनियां में पंहुंचीं . इस यात्रा के दौरान जगह जगह आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहाँ की मिथिला क्षेत्र जो दशकों से बदहाली का दंश झेल रहा है उसके बदलाव के लिए हम सभी मिथिला वाशी को एकजुट होने की जरूरत है.वही उपस्थित जिलाध्यक्ष विजय श्री टुन्ना ने कहाँ 7 करोड़ लोगों के अधिकार के मिथिला स्टूडेंड यूनियन सदैव संघर्ष करती रही है और क्षेत्र की खुशहाली के लिए मिथिला विकास बोर्ड का माँग करती है. आयोजित सभा मे वरिष्ठ कार्यकर्ता सुदर्शन झा ने मिथिला क्षेत्र के लिए अलग से विशेष पैकेज की मांग की. सभा की अध्यक्षता विश्विद्यालय अध्यक्ष अमित ठाकुर ने किया. जिसमें अन्य साथी ऋषि सिंह , शशि सिंह , प्रखण्ड अध्यक्ष पुष्कर सिंह , नीतीश मिश्रा , कैलाश मिश्रा , अंकित सिंह , मनदीप सिंह , राजा पठान , तौशिफ सहित अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live