अपराध के खबरें

चुनावी जुमला के भरोसे नहीं जमीनी हकीकत के बल पर लोगों का वोट मांग रहे हैं संजय कुमार सिंह

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-छपरा जिला के तरैया विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिंह भीड़ से अलग है, वे लोगों को लोक लुभावने वादे नहीं कर रहे हैं बल्कि लोगों से मूलभूत समस्याओं के समाधान की बात कर रहे हैं क्षेत्र में रोजगार की बात कर रहे हैं तथा लोगों को स्थानीय स्तर पर आर्थिक रूप से मजबूत करने की बात कर रहे हैं. संजय कुमार सिंह का सघन जनसंपर्क अभियान तरैया विधानसभा क्षेत्र में चल रहा है. क्षेत्र के युवाओं और बुजुर्गों पर उनका विशेष ध्यान है क्षेत्र की पलायन की पीड़ा को लेकर में एक नया जन आंदोलन खड़ा करने की तैयारी में
है.जनसम्पर्क की कड़ी में तरैया विधानसभा क्षेत्र के तरैया प्रखंड के कई गांवों मसलन फरीदानपुर, शीतलपुर, जिमदहा, अरदेवा का उन्होने दौरा किया। बड़े-बुजुर्गों से मुलाकात की। अपने संकल्प के विषय मे अवगत कराया। क्षेत्र की समस्याओं और समाधान के उपायों पर चर्चा की। सबने कहा कि पूर्व की सरकारों में इच्छाशक्ति का बहुत ही अभाव रहा है। सरकारों के पास संसाधन होते हुए भी विकास कार्य करने की ललक नहीं है। जनप्रतिनिधियों ने तो चुनाव को वर्चस्व स्थापित करने और सरकारी सुविधाओं का लाभ उठाने का जरिया बना लिया है। सच्चे-झूठे वादों से केवल वोट हासिल करना ही दलों का लक्ष्य रह गया है। संजय सिंह ने उन्हें बताया कि तरैया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए, यहां की बेहतरी के लिए मैं संकल्पबद्ध हूँ। और, विधानसभा चुनाव को पूरी शुचिता के साथ लड़ूंगा। विकास मेरा मुद्दा है और आप सभी मेरी ताकत। हम सभी को मिलकर तरैया के विकास की कहानी लिखनी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live