अपराध के खबरें

पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने किया जनसंवाद कार्यक्रम

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- चकाई प्रखंड अंतर्गत बामदह पंचायत के लोहसिंघना ग्राम में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जदयू नेता सह पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह जी शामिल हुए।इन तस्वीरों में उठे ये हाथ बताते हैं कि श्री सिंह और इनका रिश्ता कितना गहरा है!मौके पर उन्होंने कहा कि यह इलाका उग्रवाद का केंद्र रहा है, उसके साये में यह सब जिस अनुराग से प्रभावित होकर निर्भय हो अपने हाथ मुझे आशीष समर्थन देने को उठाकर बता दिया कि कोई भी हिंसा-आतंक प्रेम-स्नेह की डोर से अधिक मजबूत नहीं हो सकती। उसे शांति-सौहार्द के सामने सिर झुकाना ही होगा। अंगुलिमाल को भी भगवान बुद्ध के सामने नतमस्तक होना पड़ा था। यहां इस जनसमुदाय में बुद्ध शुद्ध रूप में दिख रहे हों तो कितनी देर टिकेगा अंगुलिमाल? मौके पर स्थानीय लोगों ने कुछ जनसमस्याओं से अवगत कराया, जिसको संबंधित अधिकारियों से बात कर यथाशीघ्र दूर करने का प्रयत्न किए। प्रयत्न सही हो तो परिणाम भी सही ही आएगा।मौके पर प्रमोद वर्णवाल जी,विनोद राणा जी, संतोष पंडित जी, नरेश पंडित जी, जोगी साह जी, विनोद मुर्मू जी सहित बड़ी संख्या में मां-बहनें और लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live