अपराध के खबरें

कटिहार में महाराष्ट्र के मुखिया उद्धव ठाकरे का पुतला दहन

जगन्नाथ दास 

महाराष्ट्र सरकार व बीएमसी द्वारा अभिनेत्री कंगना रणौत पर मानसिक उत्पीड़न आदि तानाशाही रवैया को लेकर "भारत जागो जनता पार्टी" ने सर्वप्रथम विरोध दर्ज करते हुए प्रदर्शन किया। बिहार राज्य के कटिहार जिला में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष-विष्णु सिंह जी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिरचाईबाड़ी स्थित अम्बेडकर चौक पर महाराष्ट्र के मुखिया उद्धव ठाकरे का पुतला दहन कर सांकेतिक विरोध दर्ज किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने महाराष्ट्र सरकार मुर्दाबाद, उद्धव ठाकरे होश में आओ, तानाशाही नहीं चलेगी, महिलाओं पर अत्याचार बंद करो, कंगना को न्याय दो आदि गगन भेदी नारे लगाए जबकि प्रेस को सम्बोधित करते हुए भारत जागो जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु सिंह ने कहा कि "महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार लगातार मनमानी व कानून विरोधी कार्य कर रही है" और अब कंगना रणौत मामले में भी नैतिकता खो चुकी है जिसे देशवासी बर्दाशत नहीं करेंगे। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव-अंजनी कुमार सिंह व शाहनवाज खान, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष- अधिवक्ता अखिलेश यादव, सूर्य नारायण राय, विनोद कुमार, जिला अध्यक्ष-घनश्याम प्रसाद महतो, जिला उपाध्यक्ष-रंजीव कुमार प्रकाश, विक्रम सिंह, पप्पू पाठक, मीडिया प्रभारी-संजीव प्रसाद आदि पार्टी पदाधिकारी व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live