मोरवा/संवाददाता
ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजखंड पुलिया के निकट ताजपुर कोंचिग से घर लौट रही छात्रा के हाथ से दो बदमाशों ने स्मार्ट मोबाइल छीन लिया।पीड़ित छात्रा द्वारा शोर मचाने पर बदमाशों ने बाइक छोड़कर रामापुर महेशपुर चौर में भाग गया।जबतक लोग जुटकर चौर में खोजने गये तबतक वह भाग चूका था।बताते चलें कि चंदौली गांव वासी राजकुमार पोद्दार की पुत्री रूपा कुमारी ताजपुर कोचिंग में शिक्षक दिवस समारोह कार्यक्रम में भाग लेकर घर लौट रही थी।राजखंड चौक पर एक BR33 L 2656 नंबर की हीरो स्पेलंडर प्लस बाईक पर सवार दो बदमाशों ने पीछे से आकर छात्रा के हाथ से झपट्टा मारकर सैमसंग कंपनी का स्मार्ट मोबाइल सेट छीन लिया।पीड़ित छात्रा द्वारा शोर मचाने पर दोनों बदमाशों ने बाईक को सड़क पर गिराकर रामापुर महेशपुर चौर की ओर भाग गया। छीने गए मोबाइल सेट की कीमत 10 हजार रुपए से अधिक की बताई जाती है।सूचना देने पर ताजपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।बदमाशों द्वारा छोड़ी गई बाईक को जब्त कर लिया।बाईक के डिक्की से बाईक का कागजात महेश्वर साह खानपुर थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर कोठिया गांव वासी महेश्वर साह का निकला।वहीं ड्राइविंग लाईसेंस श्रवण कुमार पे. महेश्वर साह जहांगीरपुर कोठिया ,खानपुर समेत गाड़ी का अन्य कागजात भी बरामद हुआ।पुलिस बाईक को थाना ले गई।पीड़ित छात्रा के पिता राजकुमार साह ने दो अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाइल सेट छीनने की घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए ताजपुर थाना में आवेदन दिया है।ताजपुर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने इस संबंध में बताया कि आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज कर जब्त वाहन की जांचोपरांत कारवाई की जाएगी।