अपराध के खबरें

सी-विजिल ऐप के क्रियान्वयन हेतु प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित


ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा
नवादा : आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को सफल बनाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्वारा आम नागरिकों के लिए जारी किये गए सी-विजिल ऐप के क्रियान्वयन हेतु सभी विधान सभा क्षेत्रों में प्रतिनियुक्त कार्यपालक सहायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती की उपस्थिति में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण आई0टी0 मैनेजर एनआईसी दयानन्द ठाकुर के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रजेन्टेशन के माध्यम से सी-विजिल ऐप की पूर्ण जानकारी दी गयी। चुनाव के दौरान होने वाली गड़बडि़यां को रोकने के उद्देष्य से सी-विजिल ऐप को तैयार किया गया है। इस ऐप के जरिए चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी वोटर दे सकते हैं। ये ऐप सभी एन्ड्राॅयड यूजर्स के लिए मौजूद है। आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी देने के लिए फोटो या दो मिनट तक का वीडियो ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। फोटो या विडियो अपलोड होते ही उस जगह की लोकेशन भी पता चल जायेगी। बताया गया कि शिकायतकर्ता जो भी वीडियो या फोटो अपलोड करते हैं, उसे 5 मिनट के अन्दर स्थानीय चुनाव अधिकारी के पास भेजा जाय। अगर उसकी शिकायत सही होगी तो 100 मिनट के अन्दर ही उस समस्या का समाधान किया जायेगा। आचार संहिता लागू होते ही इस ऐप का इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है। चुनाव तारीखों का एलान होने के बाद से वोटिंग खत्म होने तक कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत सी-विजिल ऐप के जरिए चुनाव आयोग को भेजा जा सकता है। आचार संहिता के दौरान राजनितिक दल के नेताओं की तरफ से किसी भी तरह के कोई गैर कानूनी तस्तावेज बांटने, भ्रष्टाचार और विवादित बयानों की शिकायत इस ऐप के जरिए किया जा सकता है। जिले के प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रों में तीन कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति सी-विजिल ऐप के क्रियान्वयन हेतु किया गया है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live