अपराध के खबरें

कटिहार जिले के बलरामपुर में शराब तस्कर हुए गिरफ्तार


कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट ।

बलरामपुर (कटिहार)। बलरामपुर पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत बलरामपुर- बारसोई मुख्य सड़क पर तीन शराब तस्कर को 24 लीटर देशी व 2.55 लीटर विदेशी शराब के गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही टेम्पु को शक के आधार पर रोका। तलाशी करने पर टेम्पु से कुल 26.55 लीटर देशी एवं विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके पर ही शराब तस्कर गोबिंद सिंह, पिता- स्व रामजी सिंह, प्रदीप कुमार यादव, पिता- रामकृपाल यादव और संजय ठाकुर, पिता- राजेंद्र ठाकुर सभी साकिन- बारसोई रेलवे स्टेशन, थाना- बारसोई को गिरफ़्तार कर लिया। साथ ही टेम्पु को भी ज़ब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस शराबबंदी कानून को लेकर लगातार मुस्तैदी के साथ काम कर रही है तथा शराब तस्करों पर कङी निगाह रखी जा रही है। मौके पर सअनि प्रेमचंद चौधरी सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live