अपराध के खबरें

बारसोई में विधायक ने किया सडको का शिलान्यास

कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट। 

 बारसोई कटिहार :- बारसोई अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भाकपा माले विधायक दल के नेता कामरेड महबूब आलम ने 6सड़कों का शिलान्यास किया श्री आलम ने सभा संबोधित करते हुए कहा कि 65 बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल दिखेगा जनता का विश्वास टूटने नहीं देंगे संघर्ष के साथ करेंगे विकास जनता ने जिस उम्मीद से हमें विधायक बनाया है टूटने नहीं देंगे कुछ सामंती अपराधी दलाल गणों गठजोड़ ताकते को ध्वस्त करना मकसद है गरीब पीड़ित शोषित किसान मजदूर के हक की लड़ाई हमारी पार्टी जारी रहेगी आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कार्यकर्ता नेता विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू किया है लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि किसी के झांसे में नहीं आना है सभी सड़कों को पक्की करण किए जा रहे हैं चार सड़क लगभग 60 लाख की लागत से जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे तथा लोग आसानी से अनुमंडल मुख्यालय पहुंच सकेंगे श्री आलम ने बताया कि यह महत्वपूर्ण सड़क, मालोर, शीतलपुर, सिंधिया, पोमरा मदरसा मैं दो कमरे जल्द बंद कर तैयार हो जाएंगे श्री आलम ने बताया कि हर क्षेत्र में बारसोई में अधिक काम किए जा रहे हैं शुद्ध पेयजल के लिए पाइप लाइन के कार्य किया जा रहा है इतना ही नहीं बिजली क्षेत्र में जर्जर तार पोल बदले जा रहे हैं और आने वाले समय में लोगों को बिजली की दिक्कत नहीं होगी छोटे- सड़क एवं पुलिया बनवाए जा रहे हैं छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहे हैं तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में हॉस्पिटल एवं रोगियों के लिए बेड के व्यवस्था किए जा रहे हैं वही श्री आलम ने कहा कि चार सड़क मुख्यमंत्री सड़क योजना अंतर्गत लगवा पंचायत सतवा शिवआनंद पुर पंचायत के तीसलिया सिंघिया एवं कचना में सड़क बनवाई जा रहे हैं जो जल्द ही काली करण किए जाएंगे वही मुख्य रूप से उपस्थित नियाज अहमद अंसारी आयशा के काजिम इरफानी कामरेड काजी शाहबाज उमरेड गुलजार कॉमरेड सोनू यादव कॉमरेड उदय यादव मोहम्मद हबीब फरजल मुखिया मोहम्मद मोजजम हुसैन रेजाउद्दीन ,सलाम, फरजुल हक ,कॉम मुज़्ज़मील हक , मुजफ्फर, मिस्टर, ढाहलु, कमरोजजम्मा, सद्दाम, तजीमुल हक सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live