मिथिला हिन्दी न्यूज :-आगामी 07सितम्बर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के सीएम नीतिश कुमार जी के प्रस्तावित वर्चुअल सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से जदयू के वरिष्ठ नेता राज्य कार्यकारिणी सदस्य तथा राघोपुर बिधानसभा के प्रदेश प्रभारी संजय कुमार सिंह ने फतुहा प्रखंड के विभिन्न गांवों मे सघन जनसंपर्क अभियान चलाया तथा लोगों से सीएम के निश्चय संवाद कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की । जदयू नेता ने फतुहा प्रखंड के मानसिंग पुर पंचायत के ऐनियो गाँव, मोहिउद्दीन पर पंचायत के नरमा गांव , फतेहपुर पंचायत के कोण कोठीया, माधोपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के जनकल्याणकारी योजनाओं तथा नीतियों से लोगों को अवगत कराया । जदयू नेता ने बिकास कार्यों के साथ साथ कोरोना संकट पर बिहार सरकार के प्रयासों की जमकर सराहना करते हुए कहा बिहार के बिकास माडल तथा आपदा के समय अपनाये गये कदमों की आज देश स्तर पर सराहना की जा रही है । सघन जनसंपर्क अभियान के क्रम मे जदयू नेता विहटा सरमेरा फोर लेन और गांव के दक्षिण रेलवे लाइन,कररुआ,दरधा और पुनपुन नदी में पुल के निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के प्रति आभार व्यक्त किए, फतुहा विधानसभा के जनता के लिए यह रोड और रेलवे लाइन ,पुल वरदान साबित हुआ। जदयू नेता ने सीएम के डिजिटल जन संवाद को ऐतिहासिक पहल बताते हुए कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा तथा लोगों को सीएम के निश्चय संवाद से जुडने का मौका मिलेगा ।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के वरिष्ठ नेता श्रवण दूबे, संचालन किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, भोला सिंह जिला उपाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ , सुधीर कुमार सिंह प्रखंड अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ,मुन्ना सिंह, दीनबंधु दूवे,भृगुनाथ दूबे, राहुल कुमार वलिष्ठ सिंह, शैलेन्द्र सिंह,अनिल सिंह, राजेश सिंह,अरबिन्द कुमार सिंह , श्रीकांत सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने अपने बिचार रखे।