पूसा/संवाददाता
पूसा प्रखंड के धोबगामा पंचायत स्थित मलिकौर के दोनों टोला दक्षिण वारी टोला एवं उत्तर बारी टोला को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क शत्रुघ्न राय के घर से लेकर पूर्व कुलपति डॉक्टर आरपी राय शर्मा के दरवाजे तक बुरी तरह ट्रैक्टर के आने जाने से गड्ढे में तब्दील हो गई थी जहां पैदल भी चलना मुश्किल था दो चक्के तीन चक्के बहाने के फसने पर बड़ी मशक्कत से उसे निकालना पड़ता था ।इस सड़क से पूरा गांव प्रभावित था सामान्य काम के लिए भी लोगों को पूरे गांव का चक्कर लगाना पड़ता था। उक्त सड़क को निजी कोष से मिटटी डलवा कर दुरुस्त किया गया है इससे ग्रामीणों में प्रसन्नता और खुशी व्याप्त है। पूर्व कुलपति की सामाजिक कार्यों में रुचि पहले भी रही है। ग्रामीणों ने सड़क को पक्की सड़क में बदलने की भी मांग की है। क्या कहते हैं स्थानीय मुखिया राजीव कुमार उक्त सड़क निजी भूमि में है अतः पंचायत सरकार इस पर काम करने में असक्षम है। भू मालिक द्वारा यदि जमीन पंचायत सरकार को दान में दिया जाए तो अति शीघ्र पक्की सड़क निर्माण कराने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं।