पटना।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी व जनता दल यूनाईटेड के बीच सीटों का बटवारा लगभग फाइनल हो गया है। सूत्रों की माने तो जल्द हीं इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। आज सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बैठक हुई।भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह पार्टी नेताओं के साथ सीएम आवास पहुंचे थे। बैठक में भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद रहे। नीतीश कुमरी के आवास पर हुई बैठक में जदयू सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजदू थे।
दोनों दलों के नेताओं की बीच बैठक करीब एक घंटे तक चली बैठक में सीट बटवारे को लेकर गहन मंथन हुआ। बैठक में सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी पर भी चर्चा हुई। सूत्रों की माने तो इस बैठक में किस दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी इस पर बहुत कुछ साफ हुआ है। अगले बैठक में सीटों का ऐलान हो जाएगा।जनाकारों की माने ताे बैठक में जदयू ने पहले जो सीट बटवारे का प्रस्ताव दिया है उसके मुताबिक जदयू व भाजपा पहले 243 सीटें आपस में बांट लें। उसके बाद जदयू कोटे से जीतन राम मांझी की पार्टी हम(से.) को व भाजपा काेटे से लोजपा को सीटे दिया जाए। हालांकि भाजपा का प्रस्ताव था कि सीटें तीन हिस्से में बांटी जाए और फिर जदयू अपने कोटे से मांझी को एडजस्ट करे। अब अगली बैठक में इसपर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।