स्थानीय ऐतिहासिक यती बाबा क्रिकेट मैदान पर यतीत बाबा चैलेंजर कप टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रायपुर की टीम ने तिसबारा टीम को छ विकेट से हरा दिया। इसके पूर्व वीआईपी पार्टी के जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह एवं मुखिया बरेलाल सहनी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर एवं बल्ला तथा गेंद फेंक कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया। पहले खेलते हुए बारह ओवरों में तिस बारा की टीम तेरासी रन पर ऑल आउट हो गई। रायपुर की टीम ने चार विकेट खोकर छः विकेट से मैच जीत लिया। विजेता एवं उपविजेता टीम को वीआईपी के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह, मुखिया बरेलाल सहनी, बीआईपी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार निषाद, नवनीत ठाकुर, धीरज झा अरुण सक्सेना आयोजक अनीश ठाकुर, सुमित ठाकुर आदि ने विजेता एवं उपविजेता तथा मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज के खिलाड़ियों को कप एवं मैडल देकर पुरस्कृत किया । मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।