मोरवा/संवाददाता
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र मोरवा से अर्थी जुलूस निकल कर मोरवा बाजार होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुँची जंहा से नारा लगाते हुए पुनः बीआरसी केंद्र पहुँची।जंहा संघ के प्रदेश महासचिव रामचंदर राय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री शुशील कुमार मोदी के पुतला दहन प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में बीआरसी के प्रांगण में दहन किया।वंही शिक्षको द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में पुरानी सेवा शर्त,पुरानी पेंशन,पुरानी बेतनमान, एवं अन्य सुबिधा की मांगों को लेकर आगामी विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबक सिखाने के लिए शिक्षक गोलबन्द होकर सबक सिखाने का संकल्प लिया।मौके पर उपस्थित प्रदेश महासचिव रामचंदर राय,मो अब्बास,रामकुमार राय,राजकुमार चौधरी,कृष्ण कन्हिया मिश्र,तनवीर आलम,संजीत कुमार रजक, संजीव शर्मा,मो जावेद आलम,मो मासूम,लालदेव पंडित,शिवलाल साह,शुशील कुमार,सहित सैकड़ो की संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।