सूर्यपुर के यतीबाबा के ऐतिहासिक मैदान में श्री यतीबाबा रेंहर कप टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच हरसिंगपुर बनाम रायपुर के बीच खेला गया ।इस मैच के उद्घाटन करता युवा समाजसेवी नवनीत ठाकुर आयुष अग्रवाल जी और मंटून साहनी के द्वारा रिबन काटकर मैच प्रारंभ किया गया । हरिंगपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले रायपुर टीम को बल्लेबाजी करने को दिया।रायपुर की टीम ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर के मैच में कुल 92 रन 6 विकेट खोकर बनाएं । हरसिंगपुर के टीम के सामने 93 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें हरसिंगपुर की पूरी टीम मात्र 76 रनों पर सिमट गई।रायपुर की टीम ने यह मुकाबला 17 रनों से जीत लिया। आज के मैच के मैन ऑफ द मैच आमिर शोहेल को दिया गया जिन्हों की 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट लिए थे ।आज के निर्णायक पंकज जी और मणिकांत जी थे। इस टूर्नामेंट के स्पॉन्सर अभय कुमार सिंह जी वीआईपी पार्टी जिला अध्यक्ष समस्तीपुर और सिद्धिविनायक सुधा मिल्क पार्लर तिसवारा तथा टूर्नामेंट के व्यवस्थापक अनीश ठाकुर सुमित ठाकुर नवनीत ठाकुर संदीप कुमार संतोष कुमार लकी झा आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।