अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (अब्दुल कादिर) समस्तीपुर जिले के अंतर्गत ताजपुर प्रखंड की एक दो पंचायतों को छोड़ कर अक्सर पंचायत की सड़के जो पूर्ण रूप से सड़क पर आवाजाही बंद हो गई है। बरसात की बात तो दूर है अक्सर इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रखंड के रहिमाबाद पंचायत के वार्ड संख्या - 08 बहेलिया टोला मस्जिद से भेरोखड़ा, शाहपुर बधौनी, कोआरी जाने वाली सड़क का बुरा हाल बना हुआ है यहां तक कि इस सड़क से गुजरने के दौरान कई लोग गिर कर घायल भी हो चुके हैं। मुहल्ले वाले के बताने अनुसार कई वर्षों पहले इस सड़क का ईट करण किया गया था। उसके बाद आज तक इस सड़क कोई ध्यान नहीं दिया स्थानीय । मुहल्ले वाले का कहना है कि पिछले वर्ष मनरेगा की भेट चढ़ गयी सड़क , स्थानीय लोगों ने कई बार समाचार पत्रों के माध्यम पंचायत प्रतिनिधि से लेकर प्रखंड पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी तक इस सड़क की मरम्मती के लिए ध्यान आकृष्ट किया गया मगर कोई फायदा नहीं होने के कारण इस बार विधानसभा चुनाव में जनप्रतिनिधि को सबक सिखाने के लिए जनता तैयार है । यहां तक कि आने वाले पंचायत चुनाव में भी सबक सिखाने के लिए भी तैयार है।