मोरबा/संवाददाता।
मोरवा प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के सूरजपुर निवासी एवं सारंगपुर पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी , धीरज कुमार झा से कतिपय लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। घटना के विरोध में पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन के अनुसार वह सूरजपुर मैदान में बैठे हुए थे इसी समय गांव के ही दो युवकों ने आकर लोहे की रॉड से मारपीट कर घायल करते हुए मोटरसाइकिल को छतिग्रस्त कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।ओपी अध्यक्ष के अनुसार घटना के संबंध में छानबीन की जा रही है।