गुप्त सूचना के आधार पर अपराध करने की योजना बना रहे अपराधी को ताजपुर चकपहाड़ रोड गिरफ्तार किया मिली जानकारी के अनुसार जिले के ताजपुर पुलिस ने अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे दो अपराधियों को रंगे हाथ धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने देसी पिस्टल भी बरामद किया है। इस बाबत समस्तीपुर डीएसपी, प्रीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराध करने की योजना बना रहे अपराध कर्मियों के बारे में सूचना मिली, जिस सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष ताजपुर शंभू नाथ सिंह के नेतृत्व में का गठन किया गया, तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध की योजना बनाते समय ताजपुर चकपहाड़ रोड से दो अपराध कर्मियों को देसी पिस्टल तथा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। वही चार अपराधी कर्मी मौके से भागने में सफल रहे। दोनों अपराध कर्मियों ने पुलिस से पूछताछ के क्रम में सीएसपी कर्मी से लूट किए जाने की योजना बनाने की बात बताई है, अपने भागे अन्य साथियों का नाम भी उन्होंने बताया है, जिन्हें चिन्हित कर लिया गया है। अपराध कर्मियों के विरुद्ध ताजपुर थाना कांड संख्या 345/20 दिनांक 2.9.20 धारा 399/402 भारतीय दंड विधान एवं 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराध कर्मियों की पहचान मो. सद्दाम पिता आस मोहम्मद, साकिन रहमतपुर थाना मुफस्सिल, जिला समस्तीपुर एवं चंदन कुमार पिता राम बहादुर राय साकिन गाछी टोल रुपौली थाना मुसरीघरारी के रूप में की गई है। डीएसपी समस्तीपुर प्रीतीश कुमार ने बताया कि मोहम्मद सद्दाम पूर्व में कई कांडों में जेल जा चुका है, मुसरीघरारी एवं मुफस्सिल में पूर्व में हुए लूट कांडों में दोनों अपराधी शामिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुल 5 अपराधी थे, जिसमें से दो की गिरफ्तारी हुई है अन्य तीन की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।अपराधियों को गिरफ्तार करने वाले छापेमारी दल में ताजपुर थाना अध्यक्ष के साथ पुलिस अवर निरीक्षक अलख नारायण तिवारी और सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद जावेद शामिल थे।