अपराध के खबरें

मशरूम गर्ल के नाम से बिहार में ख्याति प्राप्त कर चुकी अनुपम झा कर रही हैं सुरसंड विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी

13 सितंबर 2020

विमल किशोर सिंह

मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी, बिहार

सीतामढ़ी: प्रदेश कार्य समिति की सदस्य सह शिवहर जिला महिला मोर्चा के प्रभारी अनुपम झा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगातार जुट गई हैं. अनुपम झा मशरूम गर्ल के नाम से भी प्रसिद्ध है मशरूम की खेती में सफलता मिलने के बाद वे राजनीति में भी अपना भाग्य आजमाना चाह रही हैं. अनुपम झा कम उम्र में ही बिहार सरकार द्वारा मशरूम की खेती में सफलता के लिए कई बार पुरस्कृत हो चुकी है, फिलहाल भाजपा के संगठन के लिए लगातार ईमानदार प्रयास कर रही हैं. अनुपम झा चुनाव क्षेत्र के लिए सुरसंड विधानसभा को चुना है क्योंकि यह क्षेत्र जिले का सबसे उपेक्षित क्षेत्र रहा है जहां सभी चुने गए प्रतिनिधियों ने आम जनता के साथ ठगी किया है. ईमानदार प्रयास न करने के कारण आज भी जनप्रतिनिधि आम जनता के कोप भाजन का शिकार हो रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में अनुपम झा ने सुरसंड के चौमुखी विकास एवं आपसी भाईचारा कायम करने की नियत से क्षेत्र का दौरा प्रारंभ कर दिया है .वैसे उनका कहना है कि पार्टी के टिकट पर ही चुनाव लड़ूंगी अगर पार्टी टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय लड़ने से भी मैं पीछे नहीं हटूंगी. बताते चलें कि अनुपम झा चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी है उनका प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुआ एवं उन्होंने ग्रेजुएशन की शिक्षा चंदौना कॉलेज से प्राप्त किया. दो सरकारी नौकरी होने के बावजूद भी उन्होंने त्यागपत्र देकर समाज सेवा में जुट गई .उनका कहना है कि समाज सेवा ही मेरे लिए सर्वोपरि है और मुझे समाज के लोगों की सेवा करने में ही रुचि रहती है.उन्होंने अपनी चुनवी दौरे की शुरुआत चौरौत प्रखंड क्षेत्र के बलसा गांव से शुरु की है. वे मूल रुप से चौरौत प्रखंड के बर्री बेहटा गांव की रहनेवाली हैं जो सुरसंड विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.उन्होंने हमेशा आम जनता के लिए आवाज बुलंद करती हैं. विगत कई वर्षों से अपनी पार्टी के लिए कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करती आ रही हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live