ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा
नवादा : डीआरडीए सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के सफल संचालन हेतु जिला स्तर के महिला मास्टर ट्रेनर को कोविड-19 के नियमों का पालन करने एवं वीवी पैट तथा एमथ्री ईवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन कार्य हेतु 24 महिला मास्टर ट्रेनर को वीवी पैट एवं एमथ्री ईवीएम का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया साथ ही कोरोना काल में महामारी से बचने के लिए कोविड गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क का उपयोग, सेनिटाइजर का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, आॅगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को महिला मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया। महिला मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण प्राप्त कर अन्य महिला को प्रशिक्षित करेंगी। इस प्रक्षण के बाद प्रशिक्षित महिला मास्टर ट्रेनर के द्वारा वीवी पैट एवं एमथ्री इवीएम की जानकारी के बारे में अन्य महिला को प्रशिक्षित करेंगी साथ ही कोविड गाइड लाइन के भी बारे में अन्य महिला को प्रशिक्षित करेंगी। इस अवसर पर निदेषक डीआरडीए प्रशान्त अभिषेक, वरीय उपसमाहर्ता अमु अमला, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी जनशिक्षा जमाल मुस्तफा, जिला मास्टर ट्रेनर अलखदेव यादव, अंचलाधिकारी, सभी महिला मास्टर ट्रेनर आदि उपस्थित थीं।