ताजपुर/संवाददाता।
नून नदी में डूबने से रविवार को एक किशोरी की मौत हो गई है। उसकी पहचान माधो पुर दिघरुआ पंचायत अंतर्गत मथुरापुर गांव निवासी सुबोध राम की पुत्री प्रीति कुमारी उम्र 12 वर्ष के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त किशोरी अपनी सहेलियों के साथ नदी किनारे बकरी चरा रही थी, इसी दौरान पैर फिसलने के कारण नदी के गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई । साथ गई सहेलियों के चिल्लाने के बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास से एक घंटे से अधिक की भारी मशक्कत के बाद किशोरी की लाश नदी से निकाली जा सकी। इसकी सूचना ताजपुर थाना प्रभारी को दी गई। थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के निर्देशानुसार ताजपुर थाना के ए एस आई अलख नारायण तिवारी और आर आर सिंह ने पुलिस बलों के साथ पहुंचकर लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इस घटना से शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया है। मुखिया रंजीत चौधरी ने शोकाकुल परिजनों को अपेक्षित सहायता दिलाने के लिए प्रखंड प्रशासन से आग्रह किया है। साथ ही रंजीत चौधरी मुखिया ने 3000 हजार रुपए नगद सोका कुल परिवार को दिया, और मोरवा विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने शोकाकुल परिजनों के प्रति हार्दिक शोक संवेदना प्रकट की है।