अपराध के खबरें

जदयु ने किया विजुअल रैली का आयोजन किया

कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट। 

 बारसोई /कटिहार :- अनुमंडल अंतर्गत जदयू प्रदेश नगर निकाय महासचिव मो.शाहनवाज आलम के नेतृत्व में आजमनगर प्रखंड के क्षेत्रीय पार्टी कार्यालय पानीघट्टा में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों स्थानी जीबी व क्षेत्रीय कार्यकर्ता शामिल हो कर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विचारों से लाभांवित हुए.गौरतलब हो निश्चय संवाद के रास्ते चुनावी शंखनाद कर गए वर्चुअल रैली का देश में पहली बार इस तरह डिजिटल मंच का इस्तेमाल चुनावी मोड में किया जा रहा है 11:30बजे वर्चुअल रैली की शुरुआत जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली के माध्यम से की जहां विधान सभा चुनाव प्रचार की शंखनाद किये जाने से भी लोग जोड़ कर देख रहे हैं.
 ज्ञात हो कि जदयू प्रदेश मुख्यालय में नव निर्मित कर्पूरी सभागार से वर्चुअल रैली पूरे बिहार में आयोजित कर प्रदेश की पूरी जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद किया.
प्रदेश महासचिव आलम ने कहा वर्चुअल रैली कार्यक्रम पूर्ण सफल रहा आगामी विधानसभा 2020 चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान किया जा रहा है जनता को जागरूक किया जा रहा है सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है पूर्ण बहुमत के साथ जेडीयू सरकार बनेगी इसके लिए पूरी तैयारी जोर शोर से चल रही है.इस अवसर पर मो.जमशेद आलम,मसीबुल,सादाब,सबाब,नूर इस्लाम,सुशील यादव,मो.नजीर,सदानंद ठाकुर, ललन विश्वास,राम चंद्र शर्मा,जीवन सिंह,मनोहर सिंह,प्रशांत सिंह,मनौवर अंसारी,शाह आलम,शमीम अख्तर,मो.नासिर,इमरान सूफी,अनामुल हक,दिलीप राय,संभू सिंह,अनोज सिंह,मो.रफीक,रौशन सिंह,करण शर्मा,शकरातू राय,धुमत सिंह आदि कई लोग वर्चुअल रैली में शामिल हुए।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live