समस्तीपुर/संवाददाता
भारत सरकार के "फिट इंडिया फ्रीडम रन" के अभियान को मंडल क्रीडा संघ, समस्तीपुर के तत्वाधान में फिट इंडिया मूवमेंट को गति प्रदान करने के उद्देश्य से बुधवार 2 सितंबर को पूर्व मध्य रेल के एससी/एसटी एसोसिएशन, समस्तीपुर मंडल के सदस्यों द्वारा "फिट इंडिया फ्रीडम रन" का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल मंत्री शशि रंजन एवं पूर्व मंडल मंत्री लालबाबू राम ने किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के अन्य सदस्यगण भी उपस्थित थे। अपने कर्मचारियों को शारिरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोविङ-19 के संबंध में केन्द्र सरकार/बिहार सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करते हुए एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा दौड़/तेज चाल एवं योगा/फिटनेस व्यायाम किया गया। इस आशय की जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर, सरस्वतीचंद्र ने प्रेस को दी।