मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का किया आह्वान !
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के ग्राम स्वराज्य के सपने को वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति के द्वारा पूरी तरह साकार कर दिया है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने। यह कथन कहे जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधायक विद्यासागर से निषाद ने बुधवार को मां आर एस एस. विद्यालय के प्रांगण में आयोजित प्रखंड स्तरीय जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए।विधायक ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज के हिंसा व आतंक से निकालकर सुख शांति पूर्ण मंगल राज में परिवर्तित कर दिया है। बताया कि 2005 से पहले गांव में बिजली नहीं रहती थी। मुख्यमंत्री ने ढिबरी और लालटेन के अंधकार से बिहार को निकालकर बिजली की जगमगाहट से गुलजार कर दिया है। विधायक ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से मोरवा विधानसभा में बी एड कॉलेज, एएनएम कॉलेज, जननायक कर्पूरी अस्पताल, राजकीय मेला, बाबा केवल आईटीआई कॉलेज, फोरलेन सड़क सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने और मोरबा विधानसभा क्षेत्र का विकास करने में सहयोग किया है। विधायक ने बताया कि अब क्षेत्रों में सिंचाई के लिए किसानों को मात्र 65 पैसे प्रति यूनिट बिजली मिलेगी। हरगांव एवं प्रखंड में कोल्ड स्टोर के साथ सब्जी सेंटर खुलेगे जहां किसान अपने सब्जियों को सुरक्षित रखकर बहुत दिनों तक बेचकर लाभ उठाएंगे। विधायक ने कहा जिले के महान नेता जननायक करपुरी के नाम पर पटना में जननायक सभागार
की स्थापना कर मुख्यमंत्री ने समस्तीपुर जिले को गौरवान्वित किया है। विधायक ने स्पष्ट किया की मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बिहार सहित सारा भारत रक्षा एवं विदेश नीति की मजबूती से संपूर्ण विश्व में सशक्त हो उठा है। मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के कार्यों को विधायक ने जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।विधायक ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि मोरवा विधानसभा क्षेत्र की सीट जदयू की थी , जदयू की ही रहेगी। इसके साथ ही सात सितंबर को मुख्यमंत्री के निश्चय रैली को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने गांव में बैठक कर सभी आम जनों को लाभान्वित करने का आह्वान किया। प्रखंड अध्यक्ष सर्वेन्दु कुमार की अध्यक्षता और आर के आनंद के संचालन में डॉ मनोहर प्रसाद सिंह, जगत नारायण राय, चौधरी सहनी,डाक्टर रामप्रवेश राय, डॉ राजेश कुमार साह, अरुण कुमार सक्सेना, संजीव ठाकुर, संजय महाराज, लल्लन प्रसाद यादव, अजय रजक, श्याम कुमार राय, राकेश कुमार रौशन, श्याम बाबू दाहा, धीरज कुमार, धनंजय पांडेय ,चंद्र प्रकाश गांधी, दिनेश दास विजय शाह आदि ने सम्मेलन को संबोधित किया। मौके पर प्रखंड के अधिकत्तर कार्यकर्ता मौजूद थे।