अपराध के खबरें

कटिहार में कांग्रेस विधानसभा चुनाव की तैयारी

कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट। 

 कटिहार:- काँग्रेस बिहार विधानसभा चुनाव अभियान समिति के प्रदेश पर्यवेक्षक-डॉ० इरशाद अहमद खान ने कटिहार काँग्रेस कार्यालय "राजेन्द्र आश्रम" में पार्टी की बैठक कर जिला में संगठन की समीक्षा करते हुए सभी 07(सातों) विधानसभा में तैयारी रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कटिहार में पार्टी काफी मजबूत है, समर्थक भी काफी है। बस आपसी सामंजस्य की आवश्यकता है। प्रदेश पर्यवेक्षक ने आपसी सामंजस्य बनाते हुए संगठन के दिशा-निर्देश पर चलकर व मिलजुलकर अपने तय उम्मीदवार को जीताकर विधानसभा भेजने की बात कही। इस दौरान उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों व प्रखंड अध्यक्षों के साथ अलग-अलग संवाद करते हुए विभिन्न विधानसभा से उम्मीदवारी की आश लगाए पार्टी प्रत्याशियों से बॉयोडाटा भी लिया जिसके दौरान प्राणपुर विधानसभा से आफताब आलम, तौकिर आलम, इशरत परवीन कटिहार से राजेश गुरनानी, रंजन यादव, विकास सिंह आदि ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत किया। बैठक में उपस्थित काँग्रेस प्रदेश सचिव सह 11 सितंबर को पार्टी द्वारा निर्धारित वर्चुअल रैली के प्रदेश पर्यवेक्षक-मनीष यादव ने कांग्रेस की वर्चुअल संवाद से आमजनों को जोड़ने का आग्रह करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही। इस दौरान कोढ़ा विधायक-पूनम पासवान, मनिहारी विधायक-मनोहर प्रसाद सिंह, कटिहार से काँग्रेस के पूर्व विधायक-सत्यनारायण प्रसाद, कटिहार जिलाध्यक्ष-प्रेम राय, विनोद यादव, राजेश गुरनानी, मो०शमी, नगर अध्यक्ष-सौरभ कुमार व मशरूर आलम, आफताब आलम, कंचन दास, पुतुल सिंह, योगेन्द्र यादव, संजर अली आजाद, विशुनदेव उरांव, राजेन्द्र नाथ मंडल, अल्तमस दीवान, निक्कू सिंह, युवा जिलाध्यक्ष-मनी पासवान, राजेश मंडल, जयनंदन मंडल, मास्टर सहीरुद्दीन, मुखिया-शकील अंजुम, पूर्व मुखिया-मोतीलाल ताँती, पूर्व मुखिया-ब्रहमदेव राय, मौलवी रजीउद्दीन, गोपाल जी, प्रदीप शर्मा, मो०शहंशाह, मो०तनवीर मुखिया, प्रभाष चंद्र झा, मो०नोमान मुखिया, आदि सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live