मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - समस्तीपुर जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर नेआज मंगलवार को दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बल्लोचक एन0 एच्0 28 के बगल में स्थित होटल अनन्या में आयोजित विधानसभा चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्पन होने के उपरांत स्वीप मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि इसका मूल उद्देश्य मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक करना है। स्वीप मतदाता जागरूकता रथ सम्पूर्ण जिले में भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूकता फैलाने का काम करेगी। इस मौके पर जिलाधिकारी श्री शुभंकर के साथ जिले के वरीय पदाधिकारी व दलसिंहसराय के अनुमंडलाधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रफुल्ल चन्द्र प्रकाश, अंचलाधिकारी अमरनाथ चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा सहित अन्य सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारीगण उपस्थित थे।