ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा
नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ त्रिवेणी सत्यभामा महाविद्यालय हिसुआ में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मेघन प्रसाद की अध्यक्षता एक शोकसभा आयोजित की गयी । यह कार्यक्रम कुल 35 शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियो की उपस्थिति में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर महाविद्यालय परिवार ने गहरा दुख व्यक्त किया है। अपने वक्तव्य में प्रोफेसर डॉ. विजय सिंह ने कहा कि आज देश ने कर्मठ राजनेता, कुशल राजनीतिज्ञ एवं सरल व्यक्तित्व धारण करने वाले भारत रत्न से सम्मानित देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को खो दिया है। देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में वर्ष 2012 से 2017 तक उनकी अत्यंत सार्थक उपस्थिति रही।
उनके निधन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मेघन प्रसाद ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रणब मुखर्जी ने अपने 45 साल के राजनीतिक सफर में 5 बार राज्यसभा और दो बार लोकसभा की सदस्यता को सुशोभित किया। उपस्थित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने मृत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर पुर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
शोक व्यक्त करने वालों में डाॅ जगत प्रसाद सिंह , डॉ भोलाशंकर वर्णवाल , डॉ.देवेन्द्र प्रसाद, डॉ सतीश कुमार शर्मा, डॉ प्रिंस कुमार,श्री शेखर, नवल किशोर विद्यार्थी, बिरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, सिन्धु कान्त, अमरनाथ गुप्ता, मुकेश कुमार, रौशन कुमार सिंह एवं अन्य शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।