जयनगर ।जयनगर मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के कार्यालय में संघ के पूर्व प्रधान सचिव सह शिक्षक धनिकलाल यादव ने पत्रकारों से वार्ता व प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहां की मैं संघ से अपना इस्तीफा दे रहा हूं ।सााथ ही संघ पर भ्रष्टाचार में संलिप्त का आरोप लगाते हुए अन्य सदस्य शिक्षक का शोषण किए जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि विगत 15 वर्षों से संघ के लिए मैं दिन-रात काम करते हुए जयनगर में संघ को सीचने का कार्य किया ।शिक्षकों के बीच सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाते हुए उनकी समस्याओं के निदान में सदैव तत्पर रहा खड़ा रहा। परंतु कुछ बिचौलियों के चलते संगठन में सिर्फ रुपया पैसों की बातें की जाती है ।संगठन में बिना रिश्वत के शिक्षकों का कोई कार्य नहीं कराई जाती है। जिसका मैं सदैव इस कार्य का विरोध करते आ रहा हूं ।संगठन में भ्रष्टाचार का विरोध बिचौलियों को रास नहीं आया साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि संघ दलालों का अड्डा बन चुका है ।इसलिए मैं पूर्व प्रधान सचिव सह शिक्षक धनिक लाल यादव संघ से अपना त्यागपत्र दिया हूं ।इस्तीफे के बाद भी मैं शिक्षकों के हित के लिए हमेशा रात दिन पद पर रहने और अगला रणनीति तैयार कर शिक्षकों के हित में देखते हुए और अन्य निर्णय लूंगा।