विमल किशोर सिंह।
मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी, बिहारसीतामढ़ी/ रीगा चीनी मिल के किसानों के गन्ना मूल्य के बकाये तथा लिमीट के दो सौ करोड रूपये के भुगतान, मिल,कर्मचारी तथा किसान विरोधी रीगा चीनी मिल के सीएमडी ओपीधानुका की जगह किसी कुशल उद्योगपति से चीनी मिल का संचालन कराने,गन्ना मूल्य 600रू क्वि तय करने की राज्य सरकार से मांग को लेकर संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा रीगा के तत्वावधान मे बडी संख्या मे आक्रोशित किसानों ने आज रीगा चीनी मिल गेट पर प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की।मिल गेट पर ही किसानों को संबोधित करते हुए मोर्चा के उतर बिहार के अध्यक्ष डा आनन्द किशोर,जिला अध्यक्ष जलंधर यदुबंशी,प्रखंड अध्यक्ष पारसनाथ सिंह,जिला उपाध्यक्ष चन्देश्वर नारायण सिंह,शशिधर शर्मा
,ने कहा कि धानुका के चीनी मिल बंद करने की साजिश को नाकाम करने हेतू सीएम सीधा हस्तक्षेप करे तथा किसी कुशल उद्योगपति के हाथों मिल का संचालन तथा किसानों का भुगतान सुनिश्चित हो।वक्ताओं ने यह भी कहा कि रीगा चीनी मिल,डिस्टीलियरी,कोजेन,उर्वरक,बैक ऋण से प्राप्त राशि,फिर किसानों के लिमिट की राशि तथा मिल की सम्पत्ति बेचने से हुई अरबों की आय की जनहित मे सीएम विशेष टीम से जांच कराकर जिम्मेदारी तय करे कि किसके कारण मिल बंदी के कगार पर पहुंचाऔर राशि की लूट हुई।लिमीट मामले मे दर्ज प्राथमिक पर भी पुलिस कार्रवाई तेज कर किसानों को कर्जमुक्त करानेकी मांग की गई ।
प्रदर्शन से पूर्व किसान भवन मे पारसनाथ सिंह की अध्यक्षता मे हुई 'किसान महापंचायत' मे गन्ना का राज्य परामर्शी मूल्य कम से कम 600 रू क्विंटल तय करने,किसान विरोधी केन्द्र सरकार के तीनो विधेयक वापिस लेने,लगातार वर्षा,आंधी,ओलावृष्टि तथा बाढ एवं कोराना से परेशान किसानों को फसल छति,इनपुट अनुदान,तथा नकद अनुदान देकर किसानों का जीवन बंचाने का सीएम से अनुरोध किया गया अन्यथा आन्दोलन की चेतावनी दी गई।बैठक तथा प्रदर्शन मे किसान नेता डा रबिन्द्र कुमार सिंह,शशिधर शर्मा, रामजनमगिरी,अतुल बिहारी मिश्र,धीरेन्द्रा किशोर सिह,शंकर राय, कुलदीप यादव,मनोज कुमार,धीरज कुमार,मदन कुशवाहा,कौशलकिशोर सिंह,रामपुकार साह,रामाशंकर सिंह,श्रीकृष्ण सिह,बीरेन्द्र यादव,चन्देश्वर चौधरी,सिंह,मोहनराम,अशोकनिराला,राकेश कुमार सरपंच,मौके पर उपस्थित रहे.