ब्यूरोचीफ आलोक वर्मा
नवादा : शहर के एक होटल में एक कार्यक्रम का आयोजन कर नवादा से तबादला हुए एएसपी (अभियान ) कुमार आलोक को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर समाजसेवी राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि अभियान सर का कार्यकाल नवादा में काफी बेहतर रहा। 3 वर्ष 8 महीनों के कार्यकाल में इन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा करते-करते नवादा वासियों का दिल भी जीत लिया। बिल्कुल ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्तित्व के कुमार आलोक लोगों के दिलों में इस कदर बस गए कि 4 साल कैसे गुजरा उन्हें भी पता नहीं चला । इस मौके पर अपने संबोधन में कुमार आलोक ने कहा कि नवादा वासियों का जो प्यार मिला उसे मैं आजीवन नहीं भूल पाऊंगा । पहले तो लोग नवादा आने से कतराते हैं, लेकिन जब नवादा आकर लोगों से मिलते हैं तो नवादा के ही होकर रह जाते हैं। नवादा वासियों ने इतना स्नेह प्यार दिया कि कार्य करते हुए मुझे पता ही नहीं चला कि यह शहर गैरों का है। इस मौके पर नए एएसपी अभियान हिमांशु शेखर का भी स्वागत किया गया । मौके पर डाक विभाग की ओर से मार्केटिंग एक्सक्यूटिव जितेंद्र कुमार ने अभियान के एएसपी आलोक कुमार के ऊपर बनाए गए डाक टिकट का भी विमोचन कराते हुए उन्हें भेंट किया तथा कहा कि इनके कार्यों से डाक विभाग को भी काफी सहयोग मिला है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू, अधिवक्ता संतोष कुमार सिन्हा, दाऊद खान, व्यवसाई राजेश कुमार गुड्डू सहित अनेक लोग मौजूद थे ।