समस्तीपुर:-स्वास्थ्य क्षेत्र को भी डिजिटल बनाने के लिए सीआईसी हैल्थकेअर बिहार में टेलीमेडिसिन प्रोग्राम लेकर आई है । माननीय मोदी जी के मेक इन इंडिया के अंतर्गत टेलीमेडिसिन को गांव के जन-जन तक पहुंचाने के लिए सीआईसी एक डिजिटल प्लेटफार्म लेकर आई है जिसपर स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं मौजूद होगी।कंपनी बिहार के विभिन्न जिले जैसे बेगूसराय , समस्तीपुर , दरभंगा , मुजफ्फरपुर , मोतिहारी , खगड़िया , सुपौल , सहरसा , अररिया , वैशाली आदि में अपना काम शुरू की है।काम को बेहतर रूप से सफल संचालन के लिए होटल कैलाश इन समस्तीपुर में बिभिन्न जिलों के योग्य प्रतिभागी लड़को को प्रशिक्षिण में बिस्तर से बताया।प्रशिक्षक के रूप में कंपनी के जेनरल मैनेजर श्याम कृष्ण लाभ, रीजनल मैनेजर रविशेखर सिंह, कंपनी के एचआर सुशांत सिंह व सर्वशान्त सिंह आदि लोगो ने उक्त प्रशिक्षण में 20 प्रतिभागी लड़को को ट्रेनिंग दीया।