मिथिला हिन्दी न्यूज :-बेलछी प्रखंड के दर्जनों गांव जैसे - बाघा टीला, चौधराइनचक अहरामा,जगजानपुर, बटेरिया बीघा, बन्नीचक, बराह, मुसहरी, जोधन बीघा, दलित टोला इत्यादि में घूम घूम कर राजद नेत्री ने आगामी विधानसभा चुनाव में वोट देने की अपील की। सारे गांवों में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया और लोग उनके जनसंपर्क से खासे उत्साहित दिखे।सब लोगों का यही कहना था कि पिछले तीन- चार सालों की इनकी मेहनत रंग लाएगी और 15 सालों से वर्तमान विधायक को झेल रही जनता को उम्मीद की एक नई किरण मिलेगी। लोग मधु सिंह के द्वारा किए गए जन सेवा के कार्यों से खासे प्रभावित दिखे। मास्क बांटना, राशन बांटने, बाढ़ पीड़ितों की मदद करना,हर एक लोगों की सुख दुख में शामिल होकर कमजोर वर्ग को आर्थिक मदद करना इत्यादि सारी बातें उन्हें लोकप्रिय बनाती हैं। मधु सिंह भी मिल रहे इस जनसमर्थन से काफी आत्मविश्वास में थी और अपने अजिया ससुर पूर्व विधायक पप्पू बाबू के नक्शे कदम पर चलने का संकल्प फिर से दोहराई। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह उनके पिता प्रभुनाथ सिंह ने कभी समझौते की राजनीति नहीं की, उसी तरह वह भी बाढ़ विधानसभा की जनता के मान सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं करेंगी। आज उनके साथ मुख्य रूप से स्थानीय राजद नेता सकलदेव राय, परमानंद पासवान, चीकू सिंह, मनटुन सिंह, मनीष यादव, अखिलेश सिंह, केशव शर्मा, विनोद राय, सौरभ यादव सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।