अपराध के खबरें

बख्तियारपुर से ताजपुर फोरलेन सड़क व पुल निर्माण कार्य में देरी को लेकर ग्रामीणों ने किया जनसंवाद

विजय शंकर कुमार प्रियदर्शी (पटोरी /समस्तीपुर )

मिथिला हिंदी न्यूज़ (पटोरी/समस्तीपुर)पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत चकसाहो पंचायत के मध्य विद्यालय स्कूल में जन जागरण विवेक समिति चकसाहो के द्वारा जनसंवाद का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार सिंह किए व सामाजिक कार्यकर्ता भाई रणधीर सिंह जी ने अपने साहस दिखाते हुए अपनी बातों को किसानों के बीच जन संवाद के जरिए बताए कि बख्तियारपुर से ताजपुर फोरलेन पुल व फोरलेन सड़क में निर्माण कार्य बहुत ही धीमी रफ्तार से चल रहा है निर्माण कार्य लगभग वर्ष 2011 में फोरलेन निर्माण शुरू हुआ था और 2017 में काम पूरा कर लेना था । फिर सरकारों के द्वारा समय बढ़ाकर 2019 में फाइनल किया जाना था अब 2020 चल रहा है। सरकारों के द्वारा भूमि अधिग्रहण किया गया जिसमें बहुत ही किसानों को अभी तक भूमि का पैसा नहीं दिया गया है। किसानों को परेशान किया जा रहा है किसानों में बहुत ही गुस्सा व आक्रोश है l इस क्षेत्र के किसानों को हजारों एकड़ फसल पानी में डूब गया बाया नदी का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ ही रहा है। जन जागरण विवेक समिति ने covid-19 महामारी जैसी बीमारी को देखते हुए अपनी ओर से जनसंवाद में आए हुए लोगों को साबुन व सैनिटाइज किए। इस जनसंवाद कार्यक्रम में आए 
शिउरा पंचायत के पूर्व मुखिया मोहम्मद मोहलिन व चकसाहो पंचायत के पूर्व प्रत्याशी भरत महतो,अशर्फी महतो ,मिथिलेश कुमार पोद्दार, मोहम्मद असगर, नंदलाल साह, रामानंद पोद्दार, रामचंद्र साह, अरविंद चौधरी सभी लोग मौजुद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live