समस्तीपुर/ताजपुर:-मोरवा विधान सभा अंतर्गत ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर वाला पंचायत के वार्ड नं 6 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की एक बैठक आयजित की गई। जिसकी अध्यक्षता महिला नेत्री फूल कुमरी एवं संचालन सुनीता देवी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए रालोसपा नेता विनोद चौधरी निषाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार सरकार के ऊपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना का एक भी मरीज नहीं था लेकिन मोदी जी ने विदेश में रहने वाले लोगों को भारत में बुलाकर पूरे देश में कोरोना फैलाने का काम किया। उन्होंने कहा कि भारत गरीबों का देश है। कोई भी गरीब का बेटा विदेश में नहीं रहता है वहां सिर्फ पैसे वाले लोगों का बेटा ही विदेश में जाकर पढ़ाई करता है। चंद अमीरजादों की जान बचाने के लिए देश के करोड़ों गरीब बेबस और लाचार लोगों को इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दलदल में धकेलने का काम किया है।पार्टी के द्वारा आहुत सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत सात तारीख को समस्तीपुर आठ सितम्बर ,ताजपुर, नौ सितम्बर पटोरी में शिक्षा सुधार ई वी एम का आधार पर पार्टी के मशाल जुलूस मे अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने का अपील किया।मौके पर डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, पंचायत अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार, डॉ. रामलाल सिंह, रूपलाल ठाकुर, मो. कमरुल, बंशी प्रसाद सिंह, जरीना खातून, नजदा खातून, मो. बशीर, सुधा देवी, रजिया देवी, प्रमीला देवी मुनचुन कुमार, नितेश कुमार गीता देवी आदि उपसथित हुए।