युवा संवाद के माध्यम से वे क्षेत्र के युवाओं को एकजुट करने में लगे हुए हैं वे कहते हैं कि तरैया के युवाओं से मिलिए, इनके सपनों से मिलिए। इन सबके जेहन में ज़िन्दगी में बहुत कुछ हासिल करने की तमन्ना है। साथ ही यह अपने गांव-जवार के लिए काफी कुछ करना चाहते हैं। यह चाहते हैं बिहार और बिहारी शब्द, शर्मिंदगी का सबब न बनें। यह चाहते हैं कि भविष्य की तलाश में इन्हें अपना घरबार छोड़ कर बाहर दूसरे राज्य जाना न पड़े। यह चाहते हैं कि मां-बाप की सेवा करते हुए यह यहीं रहकर अपनी ज़िंदगी को बेहतर बना सकें। यह चाहते हैं कि कोई भी साथी राह भटक कर अपराधी न बनें। इनकी आंखे बेहतर बिहार देखना चाहती हैं। इनकी आंखे अपना बेहतर कल देखना चाहती है। और, यह सब कुछ इनका हक़ है जिसे हासिल करने की लड़ाई यह मेरे साथ लड़ रहे हैं। मैंने इनसे बहुत सारे वादे किए हैं, मैंने इन्हें बेहतर कल का भरोसा दिलाया है और यकीन मानिए मैं इससे पीछे नहीं हटने वाला।
तरैया विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच अनूठे ढंग से प्रचार कर रहे हैं निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिंह
0
سبتمبر 16, 2020