समीक्षा में मधुबनी जिले में इस अभियान के अन्तर्गत किए कार्यों कि विवरणी के अनुसार जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान अन्तर्गत 70 तालाब, 269 कुआॅ, 248 पाईन का जीर्वोद्धार कार्य पूर्ण किया गया है। 12 नया चेक डैम, 44 नया जल स्रोत का निर्माण, सरकारी भवनों में 193 छत वर्षा संरक्षण संरचना का निर्माण कराया गया है। पौधारोपन के बिन्दु पर जिले में मनरेगा अन्तर्गत 386600 एवं वन विभाग द्वारा 213924 पौधा रोपण किया गया है। उल्लेखनीय है कि 8115 सार्वजनिक जल संरक्षण संरचना, 1416 सार्वजनिक कुआँ का शत प्रतिशत सर्वेक्षण कर उसके जीर्वोद्धार की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली अभियान की सूचना प्रबंधन प्रणाली एवं मोबाईल ऐप्प का सीएम ने किया लोकार्पण, अधिकारियों को दिये ये निर्देश
0
September 08, 2020