अपराध के खबरें

रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन से सीतामढ़ी में शोक की लहर, बड़े नेताओं ने इस तरह से किया याद

संवाद 

मिथिला हिन्दी न्यूज : - भारत सरकार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा रघुवंश प्रसाद के असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है रघुवंश बाबू के निधन से बिहार में समाजवादी आंदोलन के एक युग का अंत हो गया है। रघुवंश बाबू सर्व प्रिए , सर्वसुलभ, स्पष्ट वक्ता नेता थे। श्री नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रघुवंश बाबू सीतामढ़ी के सभी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को निजी तौर पर जानते थे और सभी से उनका पारिवारिक रिश्ता था। लोहिया आश्रम सीतामढ़ी में इस अवसर पर डा राम मनोहर लोहिया ट्रस्ट, के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम में रघुवंश बाबू के निधन पर शोक प्रकट करने वालो में लोहिया विचार मंच के अध्यक्ष श्री ईश्वर चन्द्र मिश्र, नागरिक मंच के संयोजक डा ब्रजेश कुमार शर्मा,74 के लोग के संयोजक डा रमाशंकर प्रसाद, भाई रघुनाथ,। रमेश कुमार, अनिल कुमार सिंह चुम्मन, डॉ मिथिलेंद कुमार, समाजवादी विचार मंच के अध्यक्ष रीतेश कुमार गुड्डू, डॉ शशिरंजन, विश्वजीत कुमार, सुरेन्द्र कुमार पटेल,सुरेन्द्र हाथी,राजीव कुमार सिंह,अमित कुमार सहाय, बबलू कुमार सिंह,आदि थे। इस अवसर पर दिनांक पंद्रह सितम्बर को लोहिया आश्रम सीतामढ़ी में श्रद्धा जली सभा करने का निर्णय लिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live