ढाका हाई स्कूल के परिसर में निर्माण हो रहे मॉडर्न स्कूल का कार्य आठ वर्ष में भी पूरा नहीं हो पाया है। निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से स्कूल में छात्रों की पढ़ाई में समस्या आ रही है। बिहार सैन्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा करीब 3.5 करोड़ की लागत से स्कूल परिसर में तीन मंजिला मॉडर्न स्कूल का निर्माण होना था। करीब आठ साल पूर्व तत्कालीन विधायक पवन जायसवाल ने इसका शिलान्यास किया था। लेकिन आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी संवेदक की लापरवाही से इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। कभी कभार बीच बीच में काम शुरू किया जाता है और पुन: छोड़ दिया जाता है। स्कूल का निर्माण पूरा नहीं होने से छात्रों की पढ़ाई में भी परेशानी आ रही है। ढाका हाई स्कूल में प्लस टू की पढ़ाई की घोषणा हो गयी है लेकिन इसके लिए अलग से कमरे की व्यवस्था नहीं की गयी है। दूसरी ओर, निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से यह चारों ओर से खुला हुआ है। नीचे बने कमरे में जब स्कूल बंद हो जाता है तब इसमें असमाजिक तत्वों न नशापान करनेवालों का जमावड़ा लगा रहता है।