प्राचार्यओं पर नहीं हुआ कार्रवाई तो होगा आंदोलन आइशा प्रखंड अध्यक्ष
नामांकन एवं फार्म भरने में तय राशि से अधिक लेकर प्राचार्य कर रहे विद्यार्थियों का आर्थिक शोषण आइसा
समस्तीपुर। पूसा प्रखंड के कॉलेजों में इंटरमीडिएट के नामांकन एवं फार्म भरने में तय राशि से अधिक लेकर प्राचार्य विद्यार्थियों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। इसको लेकर आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार व सचिव अजय कुमार ने बीईओ से मिलकर ज्ञापन देकर तय राशि से अधिक लेने वाले प्राचार्यों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही पत्र में कहा कि अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति के छात्रों का नामांकन निशुल्क लेना है , ये आदेश सरकार का है । लेकिन कॉलेजों के प्राचार्य के द्वारा सरकार के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। प्राचार्यों के द्वारा अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के छात्रों का नामांकन निशुल्क न लेकर उन छात्रों से अवैध रूप से राशि लिया जा रहा है। और अन्य छात्रों से भी नामांकन एवं फार्म भरने में तय राशि से अधिक लिया जा रहा है। यदि छात्र इस आर्थिक शोषण का विरोध करते हैं तो उन्हें धमकाया जाता है। यदि छात्रों का आर्थिक शोषण नहीं रोका गया और प्राचार्यों पर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो आइसा आंदोलन को बाध्य होगी।