मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - दलसिंहसराय थानाक्षेत्र से पुलिस ने चोरी की एक बाइक सहित इसमें संलिप्त तीन बाइक चोर को गिरफ्तार करते हुए थानाक्षेत्र में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बहुत ही शातिर पेशेवर बाइक चोर फुलटून अपने गिरोह के लोगों के साथ चोरी की एक बाइक जिसे अपने घर पर ही छुपा कर रखे हुआ था उसके बिक्री करने वाला है। इसी सूचना के आधार पर एएसआई संगीता कुमारी पुलिस बल के साथ उसके घर पर पहुँची। पुलिस को देखते ही तीनों शातिर चोर भागने लगे जिसे पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस को उसके घर से ही एक चोरी की बाइक बीआर 33 एसी 6205 बरामद हुई है। पुलिस ने चोरी की बाइक सहित तीनों बाइक चोर जिसमें दलसिंहसराय थाना अंतर्गत ग्राम पाँड़ वार्ड संख्या 05 निवासी गणेश महतो के पुत्र अमरजीत कुमार उर्फ फुलटून, सुरेन्द्र महतो के पुत्र अभिषेक कुमार व बगल के ग्राम मोख्तियारपुर सलखननी निवासी किशुनदेव महतो के पुत्र गणेश कुमार को पुलिस मौके पर गिरफ्तार कर थाने लाई है। इन तीनों शातिर बाइक चोरों से पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है।