पताही थाना क्षेत्र के बेलाहीराम पंचायत के बेलाहीराम गांव में शुक्रवार को नहाने के दौरान 14 वर्षीय लड़के की डूबकर मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय पताही थाना को दी । सूचना मिलते हैं पताही पुलिस मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से काफी छानबीन के बाद लड़के का शव पानी से निकाला गया। थाना अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि बेलाहीराम गांव निवासी उमेश शाह के 14 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार जो 1 बजे के करीब नदी में स्नान करने गया था । स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब कर मौत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से काफी छानबीन कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दी गई है।