विमल किशोर सिंह
31 अक्टूबर 2020
मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी
धान के फसल मे बडे पैमाने पर 'ब्राउन प्लांट हौपर'कीट के प्रकोप से सीतामढी जिले की 70%धान की फसलें बर्वाद होकर काला हो चुकी है।धान काटने मे काला तथा पीला जहरीला धूल निकलने से कटनी तथा खेत खाली करने मे परेशानी है। संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा की टीम द्वारा धान के खेतों का जायजा लेने के बाद मोर्चा के उतर बिहार केअध्यक्ष डा आनंद किशोर तथा जिला अध्यक्ष जलंधर यदुवंशी ने बिहार के कृषि सचिव को मेल भेजकर प्रतिलिपि सीएम तथा डीएम सीतामढी को भी भेजा है।मेल मे कहा गया है कि धान के बर्वादी का शीघ्र आकलन कराकर किसानों को क्षति की भरपाई कराई जाए।यह भी कहा गया है कि अगस्त के अंत मे वेमौसम हुई भारी वर्षा से आई बाढ तथा जलजमाव से धान का फसल डूब गया और कीट के प्रकोप से दुबारे की गई धान की खेती पूरी तरह बर्वाद हो गई।इससे पूर्व भी बाढ से फसल बर्वाद हो चुका था।वैसे फरबरी माह से लगातार भारी वर्षा, तेज आंधी तथा ओलावृष्टि से दलहन, तिलहन, फल, शब्जी भी बर्वाद हो चुकी थी।बार-बार कर्ज लेकर खेतो मे पूंजी लगाना फिर फसल नष्ट होने के बाद भी सरकार द्वारा फसल क्षति, इनपुट अनुदान, फसल,बीमा की राशि नही मिलने से किसानों का जीवन संकट मे है सरकार का संरक्षण नही मिला तो खेतीहर मरने को विवश होगें ।